पटना :- पटना विश्वविद्यालय कल शिक्षक दिवस के मौके पर सीनेट हॉल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया है। इस वर्ष पटना विश्वविद्यालय के विख्यात विद्वान, संगीतकार , गजल गायक, बिहार संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष, हिंदी के प्रसिद्ध प्रोफ़ेसर डॉ. शंकर प्रसाद को सम्मानित करने जा रही है। पटना विश्वविद्यालय के इस निर्णय से पूर्ववर्ती छात्रों एवं बड़ी संख्या में शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। ज्ञात हो कि डॉ. शंकर प्रसाद पटना विश्वविद्यालय के छात्र भी रह चुके हैं और लगभग 27 वर्षों तक विश्वविद्यालय में अपनी विशिष्ट सेवा भी प्रदान की है। वे पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्राध्यापक भी रह चुके हैं।